‘वन इंडिया राइड’ का दल पहुंचा टी.टी. नगर स्टेडियम

0
भोपाल। सामाजिक सद्भाव एवं युवाओं के व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से 13 अप्रैल को चंडीगढ़ से निकले ‘वन इंडिया राइड’ का दल आज भोपाल पहुंचा। दल में शामिल 29 प्रदेशों के 29 युवा 31 दिवसीय ‘भारत एक यात्रा’ पर निकले हैं जिसका समापन 13 मई को दिल्ली में होगा।
भोपाल स्थित गांधी भवन में आयोजित समारोह में शामिल होने से पूर्व यह दल आज टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचा जहां खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने दल के सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया।
दल में शामिल है 29 प्रदेशों के युवा
टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हाॅल में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में दल के सदस्यों का पुष्पहारों से भावभीना स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दल प्रभारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आॅफ आर्टिस्ट एण्ड एक्टीविष्ट के सहयोग से आयोजित भारत एक यात्रा का उद्देश्य देश के युवाओं को सामाजिक सेवाओं के लिए प्रेरित कर उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि देश भर के युवाओं का समागम आगामी 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय यूथ कांफ्रेंस अवार्ड एण्ड क्लोजिंग सेरेमनी में होगा।
उन्होंने इस आयोजन में प्रदेश के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से पुरस्कृत युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सचिव ख्ेाल और युवा कल्याण के नाम से एक आमंत्रण पत्र खेल संचालनालय के उप संचालक श्री बी.एस. यादव को सौंपा।
श्री यादव ने दल प्रभारी सहित दल के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें उचित सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन के अध्यक्ष हितेन्द्र सोभानी, जोगेन्दर सिंह, चेयरमेन लखविन्दर सिंह, मध्य प्रदेश से नेशनल यूथ अवार्डी एच.आर. प्रभाकर, म.प्र. बाल आयोग के पूर्व सदस्य विभांशु जोशी, खेल विभाग के उप संचालक पी.एस. बुन्देला, जिला खेल अधिकारी ओ.पी. हारोड सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *