मध्य प्रदेश पुरूष हाॅकी अकादमी ने झारखण्ड को हराया
भोपाल। बैंगलूरू में खेली जा रही सातवीं राष्ट्रीय सब जूनियर हाॅकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन बालक वर्ग में आज झाारखण्ड और म.प्र. राज्य पुरूष हाॅकी अकादमी के मध्य खेला गया।
आज हुए मुकाबले में म.प्र. हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी श्रेयश धूपे की हेट्रिक की बदौलत मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी ने झारखण्ड को 5-0 से हराकर एक तरफा जीत दर्ज की।
मैच के 30वें 40वें और 67वें मिनट में श्रेयश धूपे ने टीम के लिए तीन फील्ड गोल कर हेट्रिक लगाई। अकादमी के एक अन्य खिलाड़ी हैदर अली ने मैच के 61वें और 65वें मिनट में दो फील्ड गोल कर टीम की जीत में अहम भुमिका निभाई।
पूर्व में भी दिल्ली और मध्य प्रदेश अकादमी के बीच ख्ेाले गए पहले मैच में मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी ने दिल्ली को 5-1 से हराया। इस मैच में श्रेयश ने तीन और अनिकेत तथा शैलेन्द्र ने एक-एक गोल कर अकादमी को जीत दिलाई।