कोलार में बॉक्सिंग समर कैंप
भोपाल। शहर के कोलार क्षेत्र में एकमात्र बॉक्सिंग समर कैंप का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है। इस कैंप में नवोदित खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं।
एनआईएस कोच रोशनलाल ने बताया कि इस क्षेत्र में बॉक्सिंग की काफी प्रतिभाएं हैं। इसी को देखते हुए वर्ष 2000 से यहां बॉक्सिंग का प्रशिक्षण और समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैंप में 60 बालिकाएं और 40 बालक प्रशिक्षण ले रहे हैं।
यहां बॉक्सिंग को लेकर विकास कार्य 2005 से हुआ। पिछले 12 वर्षों में कोलार क्षेत्र से 10 इंटरनेशनल और 34 राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज निकले हैं। इन्होंने कई प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के लिए पदक जीते हैं। कोच का मानना है कि इन खिलाडिय़ों को अच्छा प्रशिक्षण मिल रहा है। इनमें खेल प्रति लगन और समर्पण है, जो इन्हें आगे ले जा रहा है।