हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी नौजवान सोसाइटी

गुरुदेव सिंह
फ़िरोज़ाबाद।
देशभर में कही न कही मंदिर और मस्जिद एक साथ होने से हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रहती हैं। फ़िरोज़ाबाद में इसका जीता जागता किस्सा हुआ है, जो आपको भी जानना चाहिए। एक जयकिशन नाम के व्यक्ति की पत्नी को अहसज अवस्था में जिले के सरकारी अस्पताल एस.एन.मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी, डॉक्टरों ने उसके पति को कहा अचानक खून की जरूरत है आप व्यवस्था करो।

उसकी खुद ऐसी स्थिति नहीं थी, कि वो अपना खून दे सके, कमजोर मजदूर जो ठहरा। पत्नी को ‘ए’ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। पत्नी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था उनका तत्काल ऑपरेशन ने सबकी चिंता बढ़ा दी। फिर अचानक जय किशन को एक नौजवान सोसाइटी के बारे में जानकारी हुई, तो वह सोसायटी के कैंप कार्यालय पर पंहुचा।

उसने सोसायटी के सदस्यों को अपनी समस्या को बताया, फिर सोसाइटी के जिला सचिव रिजवान अहमद साहब ने सोसायटी के सदस्य फरहान अंसारी साहब को फोन पर समस्या से अवगत कराया। फरहान ने हमेशा कि तरह आनन-फानन में सरकारी ब्लड बैंक पहुंचे और वहां जाकर जिला सचिव के सामने अपना ‘ए’ पॉजिटिव ब्लड दान किया।

हम फरहान भाई के जज्बे को सलाम करते है। नौजवान सोसाइटी, अध्यक्ष एम डी शहरोज ने बताया कि यही पहचान हमारे हिंदुस्तान सभी का खून एक जैसा है। एक बार नौजवान सोसाइटी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी।