फोन चोरी होने पर सबसे पहले ब्लाक कराए सिम
नई दिल्ली। अगर आपका फोन चोरी या खो जाता है तो सबसे पहले टेलीकॉम ऑपरेटर को बोल कर सिम कार्ड को ब्लॉक करवा दें। इससे आपके सिम कार्ड पर ओटीपी नहीं जाएगा और कोई अनऑथोराइज्ड यूज नहीं कर पाएगा। मोबाइल बैंकिंग सर्विस को एक टैप से एक्सेस किया जा सकता है। इस वजह से जरूरी है इन सर्विस को आप सबसे पहले बंद करवा दें।
किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। इस वजह से जैसे ही फोन चोरी हो या खो जाए तो तुरंत दोनों को ब्लॉक करवा दें। यूपीआई पेमेंट को भी जल्द डिएक्टिवेट कर दें क्योंकि बैंकिंग सर्विस के बंद होते ही चोर पैसे निकालने के दूसरे तरीकों पर ध्यान देने लते हैं। इसमें एक यूपीआई पेमेंट भी है। इस वजह से इसे जितनी जल्दी हो सकें बंद करवा दें।
मोबाइल वॉलेट्स ने लोगों का जीवन काफी आसान बना दिया है। अगर मोबाइल वॉलेट्स जैसे गूगल पे, फोन पे अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए तो ये आपके लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। इस वजह से फोन चोरी या खो जाने की स्थिति में तुरंत ऐप के कस्टमर केयर को कॉल करके वॉलेट को ब्लॉक करवा दें।
ये सभी करने के बाद फोन खोने या चोरी होने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज करवा दें। इसके अलावा एफआईआर की कॉपी लेना ना भूलें ताकि फोन के मिस यूज होने पर आपके पास सबूत हो। मालूम हो कि आजकल ज्यादातर लोग ऑन लाइन पेमेंट करने लगे हैं ऐसे में मोबाइल चोरी होनाअथवा गुम जाना आम बात हो गई। फ्राड से बचने के लिए सावधानी बरतना जरुरी हो गया है।