एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-मुंबई उड़ान में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Air India Express News

Air India Express News

एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-मुंबई फ्लाइट में थाई महिला ने उड़ान के दौरान बच्चे को जन्म दिया। क्रू और नर्स की मदद से सुरक्षित प्रसव हुआ।

फ्लाइट में महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा, क्रू ने तुरंत संभाली स्थिति
एयरलाइन के मुताबिक जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, Air India Express के क्रू ने स्थिति को समझते हुए तुरंत फ्लाइट मेडिकल इमरजेंसी प्रोटोकॉल को एक्टिवेट किया।

IVF क्या है? प्रक्रिया, सफलता दर और जेनेटिक टेस्टिंग की पूरी जानकारी

फ्लाइट अटेंडेंट्स और विमान में मौजूद एक नर्स ने सुरक्षित डिलीवरी कराने में अहम भूमिका निभाई। पायलटों ने मुंबई एटीसी से संपर्क कर विमान को प्राथमिकता पर उतरने की अनुमति मांगी।

मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग के बाद मां और नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया
विमान के मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते ही मेडिकल टीम और एम्बुलेंस पहले से मौजूद थीं। महिला और उसके नवजात बच्चे को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। एयरलाइन ने बताया कि एक महिला स्टाफ सदस्य भी उनके साथ गई, ताकि हर संभव सहायता दी जा सके।

उत्तर कुमार पर हरियाणवी एक्ट्रेस का गंभीर आरोप, गाजियाबाद में दर्ज हुआ यौन शोषण का केस

यह घटना क्यों बनी खास?
यह घटना Air India Express के स्टाफ की प्रोफेशनल ट्रेनिंग और त्वरित निर्णय क्षमता का उदाहरण है।

फ्लाइट में जन्म लेना एक दुर्लभ घटना है, जिससे यात्रियों के बीच भी सहजता और मानवता का उदाहरण देखने को मिला।

About The Author