धौनी का आधार जानकारी शेयर करने पर सख्त UIDAI

0

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पंजीकरण करने वाली अपनी एजेंसियों को भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के पंजीकरण जैसी घटना के प्रति सतर्क किया है। प्राधिकरण ने कहा कि वो बड़ी हस्तियों के साथ सेल्फी खिंचवाने या उनसे जुड़ी आधार जानकारी को अपने पास रखने से बचें।

एजेंसियों से कहा कि वो व्यक्तिगत वरीयताओं को आधिकारिक काम से अलग रखें। यूआईएडीआई की तरफ से उसकी पंजीकरण एजेंसियों को ये निर्देश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की आधार जानकारी सार्वजनिक होने की घटना सामने आने के बाद जारी किया है।

यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि हमने अपनी सभी एजेंसियों और संचालकों को इस तरह की जानी मानी हस्तियों का आधार पंजीकरण करते समय पूरी सावधानी बरतने को कहा है। एजेंसियों से कहा कि वो कड़ाई से नियमों का पालन करें और अपनी पसंद-नापसंद को आधिकारिक कामकाज से अलग रखें।

इस दौरान हस्तियों के साथ सेल्फी लेने से बचा जाना चाहिए। यूआईडीएआई ने ग्रामीण क्षेत्र की उस एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जिसने धौनी का पंजीकरण कर उसकी आधार जानकारी को लीक कर दिया। देश में अब तक ११३ करोड़ आधार पहचान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। आधार प्लेटफॉर्म पर अब तक १०० करोड़ ई-केवाईसी निकाले जा चुके हैं।।

गौरतलब है कि धौनी के आधार कार्ड का जानकारी सार्वजनिक हो गई थी। इसके बाद धौनी की पत्नी साक्षी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इस घटना के बाद यूआईएडीआई ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए संबंधित एजेंसी पर रोक लगा दी और कामकाज से अलग कर दिया। यूआईएडीआई ने इसके बाद अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क साधते हुए उन्हें सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *