जो ‘लोकतंत्र’ ठीक से नहीं लिख सकते वे लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रहे भाजपा का विपक्ष पर तंज

BJP slams opposition over democracy banne

BJP slams opposition over democracy banne

संसद में विरोध प्रदर्शन के दौरान विपक्षी बैनर में ‘लोकतंत्र’ की गलत वर्तनी पर भाजपा ने तंज कसा। कहा– जो लिख नहीं सकते, वे पढ़ा क्या पाएंगे?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद परिसर में विपक्षी दलों द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग ‘लोकतंत्र’ शब्द की सही वर्तनी तक नहीं जानते, वे लोकतंत्र बचाने की बातें कर रहे हैं।

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा बिहार में निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक बड़ा बैनर लगाया गया था, जिस पर लिखा था एसआईआर लोकतंतर पर वार भाजपा ने इस वर्तनी की गलती को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना की।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-मुंबई उड़ान में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

अमित मालवीय और शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा:

“लोकतंत्र होता है, न कि लोकतंतर। जो लोग सही शब्द नहीं लिख सकते, वे लोकतंत्र पर भाषण दे रहे हैं।”

वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा:

“कांग्रेस न लोकतंत्र लिख सकती है, न ही उसे बचा सकती है। वे सिर्फ परिवारवाद और आपातकाल की विचारधारा में विश्वास रखते हैं, जिसे वे बखूबी लिख और बचा सकते हैं।”

रेखा गुप्ता: हम ‘आप’ सरकार की गलतियों को ठीक कर रहे हैं दिल्ली जलभराव विवाद

विपक्ष का आरोप: बिहार में मतदाता सूची से वंचित किए जा रहे लोग
इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में शुरू की गई Special Intensive Revision प्रक्रिया के माध्यम से कई मतदाताओं को जानबूझकर वोटिंग अधिकार से वंचित किया जा सकता है। इसको लेकर संसद भवन के मकर द्वार पर विपक्षी सांसदों ने ‘लोकतंत्र बचाओ’, ‘वोटबंदी बंद करो’ जैसे नारे लगाए।

About The Author