अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साजिश नाकाम: ऑपरेशन महादेव में सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर

Amarnath Yatra Attack Plan

Amarnath Yatra Attack Plan

जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने पहलगाम हमले से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया। खुलासा हुआ कि आतंकी अमरनाथ यात्रा पर बड़े हमले की योजना बना रहे थे। जानें पूरी खबर।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। हाल ही में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया गया। अब खुफिया सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा हुआ है कि ये आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

अगस्त 2025 से बदलेंगे 6 बड़े नियम | UPI लिमिट, रसोई गैस और हवाई सफर पर होगा असर

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के छिपे होने की जानकारी पहले ही एजेंसियों को मिल चुकी थी। बताया जा रहा है कि आतंकवादी गांदरबल के जंगलों में डेरा डाले हुए थे। यही वह इलाका है जहां से हर साल अमरनाथ यात्रा गुजरती है। सुरक्षा एजेंसियों ने टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए आतंकियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी और अंततः उन्हें मुलनार गांव के पास महादेव पहाड़ियों में घेर लिया।

सोमवार सुबह करीब 10 बजे सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए। इससे साफ हो गया कि आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में थे। सुरक्षा बलों का कहना है कि अगर समय रहते ये कार्रवाई नहीं होती, तो अमरनाथ यात्रा पर बड़ा हमला हो सकता था।

पिछले साल भी हुआ था हमला
गौरतलब है कि गांदरबल जिले की कंगन सब डिवीजन का यह इलाका पहले भी आतंकी गतिविधियों का गढ़ रहा है। अक्टूबर 2024 में गंगनगीर इलाके के ज़ मोर्ड टनल पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें छह प्रवासी मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी। उस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद शामिल था, जिसे दिसंबर 2024 में दाचीगाम जंगल में ढेर कर दिया गया था।

सेना की बड़ी कामयाबी
इस बार सेना ने पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन चलाया। चिनार कॉर्प्स के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की साजिश अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की थी। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि कोई अन्य आतंकी छिपा न रह सके।

बिहार वोटर लिस्ट विवाद 2025: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को चेताया, नाम कटे तो होगी दखलअंदाजी

सुरक्षा इंतजाम और कड़े
अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने पहलगाम, गांदरबल और आसपास के इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है। साथ ही जंगलों और ट्रैकिंग रूट्स पर भी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आतंकी संगठनों की मंशा यात्रा को बाधित करने की है, लेकिन सेना और पुलिस की चौकसी से उनकी योजना नाकाम हो गई है।

About The Author