लखीमपुर में किसानों की ‘हत्या’ पर स्वत: संज्ञान से सुप्रीम कोर्ट: कपिल सिब्बल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपने डेलिगेशन के साथ पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। दिल्ली में कांग्रेस के ‘जी-23’ के नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेने मांग की है।

सिब्बल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ”एक ऐसा समय था जब यूट्यूब, कोई सोशल मीडिया नहीं था, तब सुप्रीम कोर्ट प्रिंट मीडिया की खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाता था।

उसने उन लोगों की आवाज सुनी, जिनकी कोई नहीं सुन रहा था। वरिष्ठ वकील सिब्बल ने आग्रह किया, ”आज हमारे नागरिकों पर गाड़ी चढ़ाई जाती है और उनकी हत्या कर दी जाती है। सुप्रीम कोर्ट से आग्रह कि वह इस पर कदम उठाए।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।