Shoaib Malik: जानिए शोएब मलिक ने सानिया से तलाक और सना जावेद से निकाह पर क्या कहा

शादी के 2 दिन बाद कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की.

Shoaib Malik

Shoaib Malik On Third Marriage: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 18 जनवरी को पाक एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरा निकाह किया था. शादी के 2 दिन बाद कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की. सना से निकाह की अनाउंसमेंट के बाद अब यह साफ हो गया था कि शोएब ने अपनी दूसरी वाइफ सानिया मिर्जा को डिवोर्स दे दिया है. सना जावेद से शादी के बाद शोएब मलिक को काफी ट्रोल किया गया. इन सबके बाद अब शोएब ने चुप्पी तोड़ी है.

शोएब ने शैडो प्रोडक्शंस पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि, वो करना चाहिए जो आपका दिल बोले. ये नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे. ये बिलकुल नहीं सोचना चाहिए. भले ही आपको यह सीखने में वक्त लगे कि लोग क्या सोचेंगे, आप अपने दिल की करो चाहे 10 साल लग जाएं, 20 साल लग जाएं.

बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने साल 2010 में एक-दूसरे से निकाह किया था. कपल का एक बेटा इजहान भी है. शोएब और सानिया तलाक के बाद अपने बेटे की परवरिश साथ मिलकर करेंगे. सानिया मिर्जा की फैमिली से जारी किए गए एक स्टेटमेंट के मुताबिक टेनिस स्टार ने पति से ‘खुला’ लेकर अपने रास्ते अलग किए हैं.

About The Author