SC ने क्रिप्टोकरंसी, बिटकॉइन से लेन-देन को दी मंजूरी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल करंसी यानि क्रिप्टोकरंसी से ट्रेड को स्वीकृति दे दी है। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वर्चुअल करंसी जैसे बिटकॉइन में कानूनी रूप से लेन-देन किया जा सकता है। पहले इस पर रिजर्व बैंक ने प्रतिबंध लगा दिया था। 6 अप्रैल 2018 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वर्चुअल करंसी में ट्रेड पर बैन लगाया था।

अभी पूरे विश्व में कई तरह की वर्चुअल करंसी हैं, जिसमें बिटकॉइन की वैल्यू सबसे ज्यादा है। बिटकॉइन का मार्केट कैप 161 अरब डॉलर है और मंगलवार को इसकी कीमत 0.39 फीसदी टूटकर 8815 डॉलर पर पहुंच गई थी।

अन्य करंसी की तरह इसे कोई बैंक या कोई सेंट्रल अथॉरिटी प्रोड्यूस नहीं करती है। बिटकॉइन ‘माइनिंग रिंग्स’ कहे जाने वाले कंप्यूटर प्रोड्यूस करते हैं और ये कंप्यूटर इस वर्चुअल करंसी को हासिल करने के लिए गणित की जटिल समस्याओं को हल करते हैं। 2 जनवरी 2009 में 50 कॉइन्स के साथ इसकी शुरुआत हुई थी और हर 10 मिनट में मैथमेटिकल फॉर्म्युले से नए कॉइन से बैच तैयार होते हैं।