रेलवे ने बच्चे के लिए ऊंटनी का 20लीटर दूध मुंबई पहुंचाया

Rail

नई दिल्ली। लॉकडाउन में सभी देशवासियों को कोई न कोई तकलीफ उठानी पड़ रही है। मुंबई निवासी एक मां इसकी मार से ज्यादा प्रभावित हुई, लेकिन अब उसकी तकलीफ दूर हो गई है। उसने अपने ऑटिज्म पीड़ित बच्चे के लिए प्रधानमंत्री मोदी से ऊंटनी के दूध की व्यवस्था करने की विनती की थी।

रेलवे ने उसे राजस्थान से लाकर 20 लीटर दूध सप्लाई किया है। नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ अभय शर्मा ने कहा, मुंबई की एक महिला ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री से अपील की थी कि उसके बच्चे को ऑटिज्म है और वह केवल ऊंटनी के दूध एवं दालों के सहारे जिंदा है।

उसकी अपील का ओडिशा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बोथरा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस अपील को अपने नेटवर्क में साझा किया और इस पर नॉर्थ-वेस्ट रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक तरुण जैन की नजर पड़ी। उनकी मेहनत रंग लाई। रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में निर्णय लिया गया है।

About The Author