प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: छात्रों के विकास में NEP 2020 की अहम भूमिका

NEP 2020 success India

NEP 2020 success India

NEP की पांचवीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी बोले- नई शिक्षा नीति शोध, नवाचार और कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। ABSS सम्मेलन में नीति की प्रगति की समीक्षा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा

पिछले पांच वर्षों में भारत की शिक्षा व्यवस्था में कई सार्थक बदलाव हुए हैं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) विद्यार्थियों के समग्र और बहुआयामी विकास को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने यह बात NEP की 5वीं वर्षगांठ पर दी गई अपनी विशेष टिप्पणी में कही।

ऑपरेशन महादेव: श्रीनगर एनकाउंटर में सेना ने 3 आतंकि ढेर, पहलगाम हमले का बदला

NEP
प्रधानमंत्री ने कहा कि NEP न केवल शोध और नवाचार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि विद्यार्थियों को मातृभाषा में शिक्षा, कौशल आधारित लर्निंग, और रुचिनुसार प्रगति का अवसर दे रही है। उन्होंने कहा, “शिक्षा वह माध्यम है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और राष्ट्र को सशक्त बनाती है।”

मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों की जिज्ञासा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है और गौरवशाली भारतीय संस्कृति को वैश्विक मानकों और तकनीक के साथ जोड़ती है। उन्होंने कहा कि आने वाला अमृतकाल भारत को एक विकसित राष्ट्र की दिशा में तेज़ी से आगे ले जाएगा, जिसमें NEP की भूमिका केंद्रीय होगी।

मां की त्वचा ने बचाई बेटे की जान: एअर इंडिया हादसे में घायल शिशु स्वस्थ

इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम (ABSS) का आयोजन किया गया, जो दिल्ली स्थित भारत मंडपम में हो रहा है। इसमें शिक्षाविद, नीति निर्माता, शिक्षक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह समागम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन, सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के साझा करने और नई रणनीतियों पर विचार करने का मंच बनेगा।

About The Author