PM मोदी ने तूतीकोरिन में 4,800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Narendra Modi news July 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में ₹4,800 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें हवाई अड्डा, राजमार्ग, पोर्ट और रेलवे शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में ₹4,800 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। इसमें हवाई अड्डे, राजमार्ग, पोर्ट और रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रमुख उद्घाटन और लोकार्पण:
₹450 करोड़ की लागत से बने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
NH-36 के 50 किमी हिस्से को चार लेन में बदला गया (₹2,350 करोड़ लागत)
NH-138 के तूतीकोरिन पोर्ट रोड को छह लेन में बदला गया (₹200 करोड़ लागत)
वी. ओ. चिदंबरनार पोर्ट पर ₹285 करोड़ की लागत से बने North Cargo Berth-3 का उद्घाटन
तीन रेलवे अवसंरचना परियोजनाएं दक्षिण तमिलनाडु में राष्ट्र को समर्पित
ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी पहल:
प्रधानमंत्री मोदी कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई 3 और 4 (2×1000 मेगावाट) से बिजली निकासी के लिए इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना स्वच्छ और सतत ऊर्जा आपूर्ति में मदद करेगी।