अब चीन पर भारत की पैनी नजर, हेरोन मार्क-1 ड्रोन तैनात

नई दिल्ली। असम के मीसामारी आर्मी एविएशन बेस में भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क चीन की हरकतों पर नजर रखने के लिए मानवरहित हेरोन मार्क-1 ड्रोन की तैनाती कर दी है। दुश्मनों की हरकतों पर नजर रखने के लिए भारत ने ये ड्रोन इजरायल से खरीदे हैं। ड्रोन का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि लैंडिंग से ठीक पहले का है।

यह ड्रोन लगभग 30000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इस ड्रोन की मदद से भारतीय सेना दूर से ही दुश्मनों पर नजर रख रही है। यह एक बार में उड़ान भरने के बाद 24-30 घंटे तक आकाश में रहकर नजर रख सकता है और वहीं से यह कंट्रोल रूम को दुश्मनों की हरकतों के बारे में फोटो और वीडियो उपलब्ध करा सकता है।

असम के मीसामारी आर्मी एविएशन बेस के मेजर कार्तिक गर्ग ने कहा कि इसमें दिन और रात का कैमरा है और खराब मौसम के लिए भी हमारे पास सिंथेटिक-एपर्चर रडार है जो पूरे इलाके का ट्रैक दे सकता है।

ड्रोन के लैंड करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह से यह एक विमान की तरह उड़ान भरकर दुश्मनों पर नजर रखता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुश्मनों की हरकतों की पल पल की जानकारी सेना को मुहैया कराता रहता है।