राजनीतिज्ञों की ह्त्या से कुछ हांसिल नहीं होगा

श्रीनगर। पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने भाजपा नेता राकेश पंडित की ह्त्या पर कहा है कि राजनीतिज्ञों की ह्त्या से कुछ हांसिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की हत्याएं जम्मू-कश्मीर को बदनाम ही करेंगी। इस साल अमरनाथ यात्रा न शुरू किए जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने सरकार से सवाल किया, क्या कुंभ का आयोजन होना चाहिए था?

जिसकी वजह से तबाही मची हुई है। महबूबा ने कहा कि ये फैसला तो दिल्ली में बैठी सरकार करती है। क्या होना चाहिए और क्या नहीं इस संबंध में सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों से कभी राय नहीं लेती। महबूबा ने कहा कि सरकार को प्रदेश के युवाओं के भविष्य की तनिक भी चिंता नहीं है।

वहीं, परिसीमन प्रक्रिया में नेशनल कांफ्रेंस के शामिल होने पर पूछे गए सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि ये तो उनकी मर्जी है। बता दें कि पिछले साल की तरह छड़ी यात्रा के साथ केवल पारंपरिक पूजन ही होगा। हालांकि, पवित्र गुफा से इस बार भी बाबा बर्फानी की आरती का प्रसारण किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा न कराने का सैद्धांतिक फैसला किया है। आम लोगों की पहुंच से बाहर होने के चलते हेलिकॉप्टर से यात्रा का प्रस्ताव भी फिलहाल खारिज कर दिया गया है।