मई से मेट्रो किराया बढ़ाने की तैयारी

0
delhi metro

नई दिल्ली। डीएमआरसी मई से मेट्रो किराया बढ़ाने की तैयारी में है। किराये संबंधित कुछ नए नियम भी लागू किए जाएंगे। मेट्रो किराया निर्धारण समिति की सिफारिशें अगर मंजूर हुईं, तो दिल्ली वालों को व्यस्त और कम व्यस्त घंटे (पीक-नॉन पीक ऑवर) में यात्र के हिसाब से किराया लगेगा। सूत्रों के मुताबिक नगर निगम चुनाव के संपन्न होने के बाद नया किराया लागू होगा। अभी राजधानी में आचार संहिता लागू है। दिल्ली में नगर निगम चुनाव की प्रकिया २६ अप्रैल को पूरी होगी।

दिल्ली मेट्रो की चौथी किराया निर्धारण समिति ने किराये में वृद्धि के कई फॉमरूले सुझाए हैं। इनमें पीक (सुबह ८ से दोपहर १२ और शाम पांच से रात नौ) और नॉक पीक (सुबह ८ से पहले, दोपहर १२ से शाम ५ बजे और रात नौ बजे के बाद) में अलग-अलग किराया लागू होगा। साथ ही रविवार और राजकीय अवकाशों पर किराया कम रखने की सिफारिश है।

सूत्रों ने अनुसार, कम व्यस्त घंटों में यात्रा करने पर यात्रियों को किराये में १० प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों की छूट २० प्रतिशत हो जाएगी। डीएमआरसी बोर्ड इन सिफारिशों पर अंतिम फैसला अप्रैल के अंत में लेगा।

किराया निर्धारण समिति ने मेट्रो का किराया न्यूनतम १० रु और अधिकतम ५० रु करने की सिफारिश की है। मालूम हो कि मेट्रो का किराया ७.५ साल पहले सितंबर, २००९ में बढ़ा था। दिल्ली मेट्रो किराये में इजाफा करने को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली सरकार से कई बार अनुरोध कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *