इन नकली गांधियों से महात्मा गांधी की आत्मा को होती होगी तकलीफ: संबित पात्रा
नई दिल्ली। बीजेपी प्रवक्ता संबति पात्रा ने आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पत्रकारों से बात करते हुए गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पहले तो नेशनल हेराल्ड केस को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा तो वहीं उन्होंने महात्मा गांधी नाम लेकर भी गांधी परिवार पर हमला किया है। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ईडी के सामने जाकर कबूल करें कि उन्होंने 500 करोड़ रुपयों का गबन किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस में जिस प्रकार की चोरी की है उस विषय को भी बताएं।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महात्मा गांधी की आत्मा को आज के नकली गांधी की वजह से कष्ट हो रहा होगा। ओडिशा के भुवनेश्वर में संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए यह बातें कही।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की आत्मा को नकली गांधी अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं। दरअसल संबित पात्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जी जहां भी होंगे आज उनकी आत्मा को तकलीफ हो रही होगी कि ये जो नकली गांधी हैं ये किस प्रकार से नकली सत्याग्रह करके मुझे अपमानित कर रहे हैं।
आप सभी जानते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने समन किया है और दोनों ही बेल पर बाहर हैं। संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को नौटंकीबाज बताया। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड को लेकर जिस प्रकार से नौटंकी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार कर रहा है कहीं न कहीं ये उनकी चोरी को साफ रूप से बता रहा है, ये प्रकट कर रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है, कुछ न कुछ गांधी परिवार छिपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जहां तक गांधी परिवार का विषय है जिसको कांग्रेस प्रथम परिवार के रूप में आगे बढ़ती है वो किस प्रकार से भ्रष्टाचार में लिप्त है, इससे आज पूरा देश अवगत है।