Indian Air Force Day: एयरफोर्स डे पर वायुसेना को मिला नया फ्लैग, पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम ने लिखा- ”वायु सेना दिवस पर सभी वायु सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई।

Indian Air Force New Flag

Indian Air Force Day 2023: भारतीय वायुसेना आज यानी रविवार (8 अक्टूबर) को अपना 91वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना दिवस के मौके पर वायु सैनिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारतीय वायु सेना के साहस को सलाम करने वाला एक वीडियो भी शेयर किया. पीएम ने लिखा- ”वायु सेना दिवस पर सभी वायु सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई। भारतीय वायु सैनिकों की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर भारत को गर्व है. उनकी महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.”

About The Author