भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ेगा: शाह

amit shah

amit shah

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आम बजट 2020-21 का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों, गरीबों, वेतनभोगी मध्यम वर्ग और व्यवसायी वर्ग को लाभ पहुँचाने वाले ऐसे सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी आम बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई देता हूँ।

शाह ने कहा कि यह देश के जन-जन की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने वाला एक सर्वांगीण बजट है जो विकास को गति देगा और कई सेक्टरों में रोजगार सृजित करेगा। आज के बजट ने यह पुनः सिद्ध किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के गरीबों, किसानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति, पिछड़ा वर्ग, युवाओं और महिलाओं के सपनों को समर्पित सरकार है।

गृहमंत्री ने कहा कि इस बजट में किसानों का ख़ास ख़याल रखा है। किसानों की आय को दुगुना करने के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार ने 16 एक्शन प्लान अपने हाथों में लिया है। पानी की कमी को देखते हुए 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाये जाने का प्रावधान किया है ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए।

About The Author