G20 Summit 2023: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई खराबी, अभी भी भारत में

यह पहली बार नहीं है जब कनाडा के पीएम के विमान में आई खराबी है. इससे पहले भी ट्रूडो का विमान इन चीजों को लेकर खबरों में रह चुका है.

Canada PM Justin Trudeau

Canada PM Justin Trudeau

Canada PM Justin Trudeau In India: दिल्ली में आयोजित हुए G20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंचे दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अभी भी भारत में हैं. दरअसल, उनके विमान में आई खराबी की वजह से उनको भारत में रुकना पड़ा हैं. उसके साथ उनका प्रतिनिधिमंडल भी 3 दिन से फंसा हुआ है.

कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को भारत से वापस ले जाने के लिए एक बैकअप विमान CFC002 आ रहा है. इससे पहले तकनीकी खराबी के कारण कनाडाई सशस्त्र बलों ने विमान एयरबस CFC001 को उड़ान भरने से रोक दिया था. बता दें कि जी-20 सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया था. तब से ट्रूडो भारत में हैं.

यह पहली बार नहीं है जब कनाडा के पीएम के विमान में आई खराबी है. इससे पहले भी ट्रूडो का विमान इन चीजों को लेकर खबरों में रह चुका है. बता दें कि कनाडाई पीएम के विमान का नाम सीसी-150 पोलारिस है. जिसमें खराबी आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान करीब 35 साल पुराना है. 1990 से ही इस विमान का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 15001 है.

रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के पीएम के विमान की टेक्नोलॉजी बेहद पुरानी है. आलम यह है कि इस विमान को एशिया ट्रिप पर आने के लिए ईंधन भरने के लिए स्टॉप की आवश्यकता होती है. यानी अगर जस्टिन ट्रूडो एशियाई देशों की यात्रा पर जब आते हैं तो अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने से पहले जहाज को अलास्का और जापान में रुकना पड़ता है. साथ ही, पीएम के साथं यात्रा करने वाले अधिकारी, पत्रकार और सुरक्षा अधिकारी रात भर की उड़ान के दौरान विमान के फर्श पर सोते हैं, साथ ही उन्हें अपने लिए स्वंय कंबल, कैंपिंग पैड और स्लीपिंग बैग लाना पड़ता है.

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब कनाडाई पीएम के साथ ऐसा हुआ है. इससे पहले 2016 में भी उनके इस विमान में खराब आ गई थी. तब उड़ान भरने के 30 मिनट बाद उन्हें ओटावा वापस लौटना पड़ा था. दरअसल, यह घटना उनके बेल्जियम दौरे पर हुई थी. बता दें कि 2019 में भी इस विमान में खराबी आ गई थी, जब यह कनाडा के एक एयरबेस पर किसी चीज से टकरा गया था.