दिल्ली-NCR में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले

rain photo

????????????????????????????????????

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के समय आसमान में काले घने बादल छाने से चारों तरफ अंधेरा हो गया है। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई, जिससे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज आंधी के साथ हो रही बारिश और गिर रहे ओले के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित हो गया है।

कई इलाकों में जाम की स्थिति है, वहीं ओले गिरने के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में तेज बारिश के साथ ही ओले गिर रहे है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के अलावा गेहूं व नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने पर गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है।

इससे किसानों को प्रति एकड़ हजारों के हिसाब से आर्थिक नुकसान हुआ है। सरकारों ने विशेष गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए हैं। जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण कराया है उन्हें बीमा कंपनियां मुआवजा देंगी। जिन किसानों ने बीमा नहीं कराया है उन्हें सरकार मुआवजा देगी।

About The Author