हरियाणा: 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है लॉकडाउन !

Manohar lal khattar punjab CM

रोहतक। हरियाणा में कोरोना वायरस को हराने के लिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद यह संकेत दिए गए है।

लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही कोरोना संक्रमण और मरीजों की संख्या के आधार पर जिलों को बांटा जाएगा। माना जा रहा कि प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना मामलों वाले नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल रेड जोन में रहेंगे और यहां पर लॉकडाउन ज्यादा सख्ती से लागू किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि अब तक प्रदेश के 22 जिलों से 17 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज हैं। सीएम खट्टर ने बताया कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि अगले 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ सकता है।

सीएम खटटर ने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना को दूसरी स्टेज में ही रोककर रखना है ताकि यह तीसरी स्टेज में न जा सके। इसके लिए हम पूरे क्षेत्र को 3 जोन में बांटकर योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे ताकि लॉकडाउन की वजह से किसान, श्रमिक एवं अन्य लोगों को परेशानी ना हो।

सीएम ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप सबसे ज्यादा है उसे रेड जोन में रखा जाएगा। वहीं, ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप कम है उसे ऑरेंज जोन में रखा जाएगा।

About The Author