सेना में डिप्टी चीफ के नए पद को सरकार ने दी मंजूरी

rajnath

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सेना मुख्यालय में सैन्य सुधार और रणनीतिक योजना के लिए उप प्रमुख (चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटिजी)) के एक नए पद के सृजन को मंजूरी दी है। सूत्रों के अनुसार सेना मुख्यालय में मेगा सुधारों के हिस्से के रूप में यह अहम कदम है। इसके साथ ही मंत्रालय ने सूचना युद्ध के महानिदेशक के एक और नए पद के निर्माण की औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं।

मंत्रालय ने पिछले साल सेना में सुधारों के पहले बैच के हिस्से के रूप में दोनों पदों के निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी और अब इसके लिए औपचारिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान, सैन्य खुफिया, रणनीतिक योजना और रसद परिचालन से निपटने के लिए उप सेना प्रमुख (रणनीति) (चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटिजी) का पद बनाया गया है।

यह सेना में उप प्रमुख का तीसरा पद होगा। उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह सेना के पहले उप-प्रमुख (रणनीति) बन गए हैं।

About The Author