Fake Job: आर्मी नौकरी का लालच देकर 150 लोगों के साथ 1 करोड़ का हुआ फ्रॉड, जानिए पूरी जानकारी

सैन्य बलों के फेक आई कार्ड, फर्जी एडमिट कार्ड के अलावा डाकघर के टिकट, सशस्त्र बलों की जॉइनिंग यूनिट की फर्जी मुहरें और नौकरी से संबंधित अन्य दस्तावेज शामिल हैं

JobSearch

Fake Job Racket Busted In Karnataka: कर्नाटक पुलिस ने भारतीय सशस्त्र बलों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में 20 अक्टूबर को 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की रक्षा शाखा की ओर से आज एक बयान जारी किया गया है. इन लोगों ने करीब 150 उम्मीदवारों से 1 करोड़ रुपये की वसूली की थी.

ठगी के शिकार हुए एक उम्मीदवार की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद इंडियन आर्मी की खुफिया यूनिट ने कर्नाटक पुलिस से गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की थी. पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया है.

इनकी पहचान चित्रदुर्ग के श्रीरामपुरा पुलिस स्टेशन में हुबली निवासी तथा भारतीय सेना के भगोड़ा 40 वर्षीय शिवराज वटागल, और उसके साथी बीममावा के रूप में हुई है. ठगी के शिकार हुए दावणगेरे जिले के प्रकाश (31) ने शिवराज वटागल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

आर्मी अधिकारी बताकर ठगी
ये लोग खुद को आर्मी अधिकारी बताकर ठगी करते थे और पूर्व में कई लोगों की नौकरी लगा चुके होने का दावा कर उम्मीदवारों को अपनी बातों में फंसाते थे. इनके पास से फर्जी पहचान पत्र और सेना में भर्ती से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

इनमें सैन्य बलों के फेक आई कार्ड, फर्जी एडमिट कार्ड के अलावा डाकघर के टिकट, सशस्त्र बलों की जॉइनिंग यूनिट की फर्जी मुहरें और नौकरी से संबंधित अन्य दस्तावेज शामिल हैं जिनके जरिए उम्मीदवारों को ठगी के जाल में फसाया जाता था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. इनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

About The Author