ब्लास्ट के बाद इजरायली दूतावास के बाहर मिला लिफाफा

Israeli Embassy blast

नई दिल्ली। दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ है। विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है जिस पर इजराइली दूतावास का पता लिखा है। हालांकि इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि अति-सुरक्षित इलाके में हुए धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिए यह शरारत की। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सूत्रों के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित दूतावास में दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, ”बहुत ही कम क्षमता का आईईडी विस्फोट हुआ है। घटना में न तो कोई व्यक्ति के हताहत हुआ है और नजदीक में खड़े तीन वाहनों के शीशों को छोड़कर किसी संपत्ति को भी नुकसान नहीं हुआ।

उन्होंने कहा प्रारंभिक जांच के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की है। अग्निशम विभाग को शाम 5 बजकर 11 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर ‘बीटिंग रिट्रीट’ कार्यक्रम चल रहा था।

About The Author