शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में बंगलोर टॉप, दिल्ली 5वें पायदान पर
नई दिल्ली। नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग जारी की। इस रैंविंâग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलोर को पहला स्थान दिया है। दूसरे स्थान पर IIT चेन्नई है।
टॉप 5 शिक्षण संस्थानों में दूसरे नंबर से 5वें नंबर तक आईआईटी संस्थानों के नाम हैं, जबकि टॉप 10 में 7 स्थान आईआईटी के विभिन्न शिक्षण संस्थान को मिले हैं। तीसरे स्थान पर IIT बॉम्बे, चौथे स्थान पर IIT खड़गपुर और 5वें पायदान पर आईआईटी दिल्ली है।
छठे स्थान पर देश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को दिया है, जो बीते 1 साल से अलग-अलग कारणों से भी सुर्खियों में है। 7 वें स्थान पर आईआईटी कानपुर, 8 वें स्थान पर आईआईटी गुवाहाटी, नौवें स्थान पर आईआईटी रुड़की और 10 वें स्थान पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का नाम है। इन 10 टॉप शिक्षण संस्थानों को 10 अप्रैल को राष्ट्रपति अवार्ड देंगे।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत शिक्षण संस्थाओं की रैंकिंग 2016६ से शुरू हुई थी। ये दूसरा साल है। इसके अलावा देश में शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन ‘राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद’ (नैक) और ‘नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन’ (एनबीए) करते हैं।
एनआईआरएफ 5 व्यापक मापदंडों के आधार पर संस्थानों को रैंकिंग प्रदान करता है। इनमें शिक्षण-अधिगम संसाधन, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, पहुंच एवं समावेशिता, अवर स्नातक परिणाम और अवधारणा जैसे मानक शामिल हैं।
पिछले साल इसमें विभिन्न क्षेत्रों के 3563 संस्थानों को शामिल किया और इस साल भी लगभग इतने ही संस्थान शामिल किए गए हैं। इस साल 43 मेडिकल कॉलेज और 49 लॉ कॉलेजों को भी इसमें पहली बार शामिल किया है।