इजराइल के साथ 560 मिसाइल, 16 लॉन्चर्स का रक्षा सौदा

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इजराइल दौरे से पहले भारत ने इजराइल के साथ २ अरब डॉलर का बड़ा रक्षा सौदा किया है। सतह से हवा में मार करने वाली ये आधुनिक मिसाइल ७० किलोमीटर तक की दूरी में एयरक्राफ्ट, मिसाइल और ड्रोन को ध्वस्त करने में सक्षम है। पीएम मोदी की जुलाई में होने वाली इजराइल यात्रा से पहले ये रक्षा सौदा बेहद अहम माना जा रहा है।

रक्षा सूत्रों की माने तो ये बड़ा करार डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के बीच सैम सिस्टम से लैस मीडियम रेंच की बराक-८ की ५६० मिसाइल और १६ लॉन्चर्स का है। मोदी की अध्यक्षता में हुई केबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (CCS) ने फरवरी में साफ कर दिया था कि सेना के लिए MR- सैम प्रोजेक्ट की कुल लागत १६८३० करोड़ की होगी इसमें से ये १,५०० करोड़ रुपये की यह पहली किश्त है।

यह परियोजना DRDO-IAI १०,०७६ करोड़ के चल रहे अन्य दो कार्यक्रमों के समान ही है जिसमें ९ एयर स्कावर्डन का सौदा शामिल है। सर्विलांस और थ्रेट अलर्ट की सुविधा सिस्टम्स से हथियारों को नियंत्रित करने, हवा में किसी खतरे को १०० किमी. के दायरे में भांपने और ७० किमी. तक किसी खतरे को तबाह किया है।

इस सिस्टम के जरिए भारत हवाई सुरक्षा को और मजबूती देने जा रहा है। हालांकि इस सैम सिस्टम को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनमें इनकी भारी लागत समेत इनकी डिलिवरी तक में देरी की बात शामिल है। नौसेना के सैम प्रोजेक्ट के तहत ९ स्क्वार्डन को सीसीए ने २००५ में मंजूरी दी थी। इस प्रोजेक्ट को मई २०११ तक पूरा होना था, लेकिन देरी की वजह से अब इसकी तारीख दिसंबर २०१७ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *