देशभर में डीयू स्नातक दाखिले के लिए बनेंगे केंद्र
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक में इस वर्ष दाखिले के लिए देशभर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनकी संख्या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए स्थापित किए केंद्रों से काफी अधिक होगी। इसके लिए कुछ ऐसे संस्थानों से भी बातचीत जारी है, जो अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित कराते हैं।
पिछले वर्ष स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए डीयू ने पहली बार दिल्ली से बाहर भी पांच परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। वहीं, डीयू इस वर्ष अप्रैल में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष काफी हद तक ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को अंजाम दिया था लेकिन इसे 100 करने के लिए मौजूद ढांचे में सुधार कर रहे हैं। इसके लिए डीयू के ही विशेषज्ञों की टीम सहायता कर रही है।