देश के आईआईटी छात्रों का मक्का हैदराबाद
नई दिल्ली। देशभर के हजारों छात्रों को आईआईटी तक पहुंचाने के मामले में हैदराबाद, राजस्थान के कोटा को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गया है। देश के अग्रणी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए देशभर से बच्चे राजस्थान के कोटा पहुंच रहे थे लेकिन इस ट्रेंड में बदलाव देखने को मिला है।
अब देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में दाखिले की उम्मीद रखने वाले छात्रों के लिए हैदराबाद को मक्का बताने लगे हैं। वैसे तो १९८७ के आस-पास से ही कोचिंग इंडस्ट्री की शुरुआत हैदराबाद में हो चुकी थी। लेकिन साल २००० के बाद कोचिंग इंडस्ट्री में तेजी आई।
श्री चैतन्य एजुकेशन इंस्टिट्यूट की अकादमिक डायरेक्टर सुषमा बोपन्ना बताती हैं कि, ‘१९९९ के आस-पास हैदराबाद में बहुत से कोचिंग इंस्टिट्यूट नहीं हुआ करते थे जहां से आईआईटी में एंट्रेंस के लिए कोचिंग ली जा सके। लेकिन फिर हमें छात्रों के पोटेंशियल का अंदाजा हुआ।
1999 में ही हमने दिलसुख नगर, योसुफ्गुडा और एसआर नगर में जूनियर कॉलेज स्टार्ट किए, जहां हम छात्रों को इंटरमीडिएट के साथ-साथ आईआईटी एंट्रेंस की भी कोचिंग देते थे।