देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में 2 प्रतिशत की कमी
नई दिल्ली। 23 मार्च, को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में ५४.९६२ बीसीएम (अरब घन मीटर) जल का संग्रहण आंका गया। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 35 प्रतिशत है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का १३२ प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का १०१ प्रतिशत है। उधर 16 मार्च, 2017 को समाप्त सप्ताह में यह 37 प्रतिशत आंका गया था। इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 157.799 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 253.388 बीसीएम का लगभग 62 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली संबंधी लाभ देते हैं।