केन्द्रीय मंत्री मेनका ने जेटली को लिखा पत्र, टैक्स फ्री हों सैनिटरी नैपकिन

jaitley

नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पत्र लिखकर पर्यावरण हितैषी एवं जैविक तरीके से नष्ट किए जा सकने वाले सैनिटरी नैपकिनों को 100 फीसदी कर छूट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

लोकसभा सांसद सुष्मिता देव के मेनका गांधी को अपने चेंज। ओआरजी की याचिका पेश किए जाने के कुछ दिन बाद यह पत्र सामने आया है। सुष्मिता ने अपनी याचिका में जीएसटी के मुताबिक सैनिटरी पैड पर कर छूट के लिए कहा था।

जेटली को लिखे अपने पत्र की माने तो मेनका ने याचिका को मिली भरपूर प्रतिक्रिया का भी जिक्र किया है। चेंज.ओआरजी पर २.१ लाख लोगों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

About The Author