संसद परिसर के बूम बैरियर से टकराई भाजपा सांसद की कार

parliament security

नई दिल्ली। भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की कार संसद भवन के गेट नंबर एक पर लगे बूम बैरियर से टकरा गई। कार टकराते ही गेट नंबर एक के सुरक्षाबल एक दम अलर्ट हो गए। सुरक्षा में लगे जवानों ने अपने हथियार गेट की तरफ तान दिए। भाजपा सांसद की कार गलती है बूम बैरियर से टकरा गई थी।

भाजपा सांसद बजट के दूसरे चरण की कार्यवाही में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे थे। बता दें कि सोमवार को संसद में विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा और जमकर सदन के अंदर हंगामा किया। जिसके कारण कार्यवाही को कई बार स्थगित किया गया।

आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार हैं। वहीं सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस को 1984 के दंगों की याद दिलाई। आज कांग्रेस सांसदों के भाजपा महिला सांसदों के साथ बदसलूकी करने के मुद्दे पर भी हंगामा हो सकता है।

About The Author