4,870 rs/mt से किसानों से आलूओं की खरीद को मंजूरी

farmers

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने २०१६-१७ के लिए उत्तर प्रदेश में मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के तहत आलूओं की खरीद के लिए मंजूरी दी है। राज्य अभिकरण द्वारा अधिकतम १ लाख मीट्रिक टन आलूओं की खरीद की जा सकती है। यह खरीद प्रति मीट्रिक टन ४८७० रू की दर से की जाएगी।

सरकार अतिरिक्त खर्चों यथा परिवहन के प्रभारों, मंडी करों और गोदाम प्रभारों के लिए प्रति मीट्रिक टन अथवा वास्तविक वजन जो भी कम हो के लिए १२१७.५० रू/मीट्रिक टन अतिरिक्त तौर पर उपलब्ध कराएगी। राज्य अभिकरण के परामर्श से राज्य सरकार द्वारा खरीद के केंद्रों/क्षेत्रों का निर्धारण किया। एमआईएस का कार्यान्वयन राज्य अभिकरणों द्वारा किया जाएगा।

बिचौलियों द्वारा स्कीम का लाभ उठाए जाने संबंधी संभावनाओं को समाप्त करने के लिए सहकारी समितियों और किसान संगठनों से प्रत्यक्षत: आलूओं की खरीददारी की जाएगी। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आलूओं की खरीद केवल वास्तविक किसानों से ही की जाए। खरीदे गए आलूओं के स्टॉक को खुले बाजार में इस प्रयोजन के साथ बेचा जाएगा जिससे उनका अधिकतम मूल्य प्राप्त हो सके।

About The Author