AP में बिजली गिरने से 5 की मौत

live India Khabar

live India Khabar

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामु जिले के एक गांव में आज शाम बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

सूचना और जनसंपर्क मंत्री कालवा श्रीनिवासुलु के मुताबिक आज शाम हुई बारिश के बाद गुमागड्डा मंडल के तहत कुलुगोडू में नौ लोग एक खेत में बनी झोपड़ी में शरण लिये हुये थे।

मंत्री ने फोन पर बताया ‘अचानक झोपड़ी पर बिजली गिरी और वहां रूके 5 लोगों की मौत हो गई।

इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में बाकी दो लोग बाल-बाल बच गये।

About The Author