कृषिमंत्री तोमर बोले, बंगाल में बढ़ रही हिंसक घटनाएं

narendra singh tomar

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। वार्ता की शुरुआत में तोमर ने पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा अध्यक्ष का कार्यक्रम प्रायोजित था, राज्य सरकार को इसकी जानकारी थी। आज उनके काफिले पर पथराव किया गया। काफी समय से ध्यान में आ रहा है कि बंगाल में ऐसी हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं।

ऐसी घटनाएं आम तौर पर देखने को नहीं मिलतीं लेकिन बंगाल में ये घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और इस स्तर तक बढ़ गई हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी पर पथराव हो रहा है और सरकार मौन साधे हुए हैं। मैं इस घटना की निंदा करता हूं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता हूं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह जेपी नड्डा पर हमला नहीं है बल्कि भारत की समृद्ध संस्कृति पर हमला है। कृषि कानूनों पर चल रहे किसानों के विरोध को लेकर तोमर ने कहा कि सरकार किसानों को मंडी की बेड़ियों से आजाद करना चाहती थी जिससे वे अपनी उपज देश में कहीं भी, किसी को भी, अपनी कीमत पर बेच सकें।

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि अभी कोई भी कानून यह नहीं कहता कि तीन दिन बात उपज बेचने के बाद किसान को उसकी कीमत मिलने का प्रावधान हो जाएगा, लेकिन इस कानून में यह प्रावधान सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि हमें लगता था कि लोग इसका फायदा उठाएंगे, किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित होगा, बुवाई के समय उसे मूल्य की गारंटी मिल जाएगी और किसान की भूमि को पूरी सुरक्षा देने का प्रबंध किया है।

About The Author