योगी के CM बनने के बाद हिंदुत्तववादी संगठन में आवेदनों की संख्या बढ़ी

0

नई दिल्ली। भाजपा के हिंदुत्ववादी चेहरा योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद 2002 में बनाए गए उनके हिंदुत्तववादी संगठन में आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ी है। गोरखपुर में हिंदू युवा वाहिनी के मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक औसतन हर रोज लगभग 5000 आवेदन संगठन को मिल रहे हैं।

यही वजह है कि पिछले वक्त में जिस संगठन में सदस्यता के लिए कोई नियम नहीं थे, उसने नए सदस्यों को संगठन में शामिल करने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इससे पहले सामाजिक संगठन हिंदू युवा वाहिनी को हर महीने महज 500 से 1000 आवेदन मिलते थे। एक सर्कुलर के जरिए नई गाइडलाइंस संगठन की तरफ से जारी कर दी।

हिंदू युवा वाहिनी के राज्य कार्यालय प्रभारी पी के माल कहते हैं कि नई गाईलाइंस के मुताबिक नए सदस्यों को संगठन में शामिल करने के लिए एक साल की छंटनी प्रक्रिया है। जिसमें आवेदक के वैकग्रांउड के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उसका वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *