Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ में 12 नवजात सहित 24 ने तोड़ा दम, जानिए सीएम शिंदे ने क्या कहा

विपक्ष ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार को इसकी जवाबदेगी लेनी चाहिए. राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोह चव्हाण ने कहा कि कुल 24 लोगों की जान चली गई है.

Nanded Govt Civil Hospital

Nanded Govt Civil Hospital

Nanded News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 12 नवजात सहित कई लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल के डीन ने इसकी वजह दवाओं और मेडिकल स्टाफ की कमी को बताया है.

सूत्रो के अनुसार, डॉ शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के डीन का कहना है कि पिछले 24 घंटे हुई 24 मौतों में 12 की मौत अलग-अलग बीमारियों और ज्यादातर मौतें सांप के काटने की वजह से हुई हैं. वाकोडे ने कहा कि 6 मेल और 6 फीमेल बच्चों की पिछले 24 घंटों में मौत हुई है. 12 किशोर की भी जान गई है.

कई स्टाफ के ट्रांसफर की वजह से वो परेशानियों का सामना कर रहे हैं. दूर-दूर से मरीज यहां आते हैं. कुछ दिनों से यहां मरीजों की संख्या बढ़ गई है और बजट की समस्या हो गई है. डीन ने यह भी कहा कि एक हाफकिन इंस्टिट्यूट है. हमें उनसे दवाएं खरीदनी थीं लेकिन हो नहीं पाया. हमने लोकल से दवा खरीदी और मरीजों को दिया.

सीएम शिंदे ने क्या कहा
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अस्पताल में हुई मौत की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पत्रकारों से उन्होंने मुंबई में कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी ली जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विपक्ष ने साधा निशाना

इस मामले पर विपक्ष ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार को इसकी जवाबदेगी लेनी चाहिए. राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोह चव्हाण ने कहा कि कुल 24 लोगों की जान चली गई है. 70 की हालत गंभीर है. यहां मेडिकल सुविधा और स्टाफ की कमी है. कई नर्सों का तबादला हो गया औऱ उनकी जगह तैनाती नहीं हुई है. कई मशीन काम नहीं कर रहे हैं. अस्पताल की क्षमता 500 मरीजों की है लेकिन यहां पर 1200 मरीज भर्ती हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि वो अजित पवार से इस बारे में बात करेंगे. सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए और स्थिति पर नियंत्रण रखना चाहिए.

About The Author