उत्तर कुमार पर हरियाणवी एक्ट्रेस का गंभीर आरोप, गाजियाबाद में दर्ज हुआ यौन शोषण का केस

Uttar Kumar latest news
‘धाकड़ छोरा’ फेम एक्टर उत्तर कुमार पर एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने रेप, धोखाधड़ी और धमकी का आरोप लगाया है। गाजियाबाद में FIR दर्ज, पुलिस जांच जारी।
उत्तर कुमार पर यौन शोषण का आरोप, हरियाणवी एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR
हरियाणवी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और निर्माता उत्तर कुमार एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। एक 25 वर्षीय हरियाणवी एक्ट्रेस ने उन पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में केस दर्ज कराया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उत्तर कुमार ने शादी और फिल्मी करियर में ब्रेक का झांसा देकर उनका तीन साल तक यौन शोषण किया।
Vice President Election 2025: पीएम मोदी के लौटने के बाद होगा नाम का ऐलान
एक्ट्रेस का दावा – करियर और जान को खतरा
पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात उत्तर कुमार से करीब 5 साल पहले हुई थी। अगस्त 2022 में आरोपी ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाकर शादी और फिल्मों में मौका देने का वादा किया। इसके बाद वह अलग-अलग जगहों पर बुलाकर उनका शोषण करता रहा। एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि उन्हें लगातार समझौते के लिए कॉल आ रहे हैं और यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ उत्तर कुमार होंगे।
एक्ट्रेस ने पुलिस को चैट्स, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य डिजिटल सबूत भी सौंपे हैं।
Anderson-Tendulkar Trophy: एंडरसन बोले– सचिन के साथ नाम देखना गर्व की बात
पुलिस जांच में क्या हुआ अब तक?
पुलिस अधिकारी एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और सभी सबूतों की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तर कुमार और पीड़िता ने साथ में हरियाणवी गाना ‘राजी बोलजा’ में काम किया था, जो दर्शकों के बीच काफी हिट रहा। उत्तर कुमार को असली पहचान 2004 में आई फिल्म ‘धाकड़ छोरा’ से मिली थी।