अब रोजाना तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

petrol

नई दिल्ली। अब रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे। केन्द्र सरकार ने कहा कि शुरुआत में ५ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे। १ मई से पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे।

तेल कंपनी भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पैट्रोलियम की मांग है कि पेट्रोल-डीजल के दाम अब रोजाना तय किए जाएं। तेल कंपनियों की मांग पर सरकार की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया है।

सूत्रों के अनुसार इस पायलट प्रोजेक्ट को १ मई से देश के ५ शहरों में लागू कर दिया जाएगा। इन तीनों ऑयल कंपनियों के इन ५ शहरों में २०० आउटलेट्स हैं, जहां पर इस नए दाम पर रोजना पेट्रोलियम उत्पाद मिलेंगे। अगर यह पायलट प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो ये कंपनियां पूरे देश में इसे लागू करने के बारे में विचार करेंगे।

About The Author