‘राम’ के उदाहरण पर भड़की BJP

supreme court
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में हर रोज तीन तलाक को लेकर सुनवाई हो रही है। इसी दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएमबी) की एक दलील का बीजेपी ने विरोध किया है।
दलील में कहा था कि ‘अयोध्या में राम का जन्म आस्था का विषय है ऐसे ही तीन तलाक भी आस्था का विषय है।’ भाजपा के अलावा सोशल मीडिया पर अन्य लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं।
भाजपा पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि ‘जहां ‘श्रीराम’ सबसे ज्यादा स्वीकार्य़ हैं वहीं मुस्लिम बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामें में खुद कहा है कि तीन तलाक अवांछनीय है। ऐसे में उनकी दलील (राम और तीन तलाक) अपने आप में विरोधाभाषी है।
साथ ही एक अन्य ट्वीट में संबित ने सुनवाई के दौरान बोर्ड की दी गई दलीलों को ‘धमकी’ बताया। इस मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने तीन तलाक को स्त्री शोषण की प्रथा बता दिया है।

About The Author