बिना वीजा अजमेर पहुंची पाक महिला हिरासत में

live India Khabar

live India Khabar

अजमेर। बिना वीजा के अजमेर पहुंची एक पाक महिला को आज अजमेर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाक महिला जुबेरा आलिया (50) दस दिन के वीजा पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर आयी थी।

पाक महिला के पास मात्र बुलदंशहर का वीजा था, लेकिन वे अपने भारतीय परिजनों के साथ बिना वीजा के सूफी संत ख्वाजा मोहनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत के लिए अजमेर पहुंच गयी।

 

उन्होंने बताया कि गुप्तचर पुलिस को सूचना मिलने पर पाक महिला से दस्तावेज मांगे, महिला ने पासपोर्ट को बता दिया लेकिन अजमेर का वीजा दिखाने में असमर्थ रहने पर पुलिस ने पासपोर्ट जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया।

 

पुलिस ने राजस्थान सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय को सूचना भेज दी है। मंत्रालय के निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी

About The Author