नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी पहुंची दिल्ली

s20170417101171

नई दिल्ली। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी यह पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर दिल्ली पहुंची। इस यात्रा के दौरान वह भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, पड़ोस प्रथम। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी भारत की राजकीय यात्रा पर नयी दिल्ली में। नेपाल की राष्ट्रपति अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगी और दोनों करीबी पड़ोसी देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने का मार्ग तलाशेंगी।

पिछले वर्ष मधेशी समुदाय के आंदोलन के बाद से दोनों देशों के संबंध में कुछ तनाव देखने को मिला। भंडारी को पिछले वर्ष मई में भारत आना था लेकिन सरकार की ओर से तैयारी के अभाव में कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिलने से उनकी यात्रा रद्द कर दी गई थी।

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरूण जेटली भी मुलाकात करेंगे।

About The Author