नीतीश कहें तो गठबंधन में उनका स्वागत

पटना। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गठबंधन पर दिए एक बयान से राजनीतिक सरगमियां तेज हो गई हैं। अब लोजपा प्रमुख और केंद्रीय खाद्य और जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है।
पासवान ने कहा कि अगर नीतीश कहें तो गठबंधन में उनका स्वागत है। रामविलास पासवान ने कहा कि लालू पर भ्रष्टाचार का मामला है। इसकी जांच होनी ही चाहिए। इसमें लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लालू पर आरोप सही हैं या गलत ये लोगों को मालूम होना चाहिए।’’ इस दौरान पासवान ने कहा कि नीतीश जी ही बताएं कि क्या भ्रष्टाचार के मामले में भी इनका गठबंधन अटूट है।
लालू के ‘एलान्यस पार्टनर’ वाले बयान पर पासवान ने कहा कि इस बारे में नीतीश कुमार और लालू ही बता सकते हैं। पासवान ने कहा, ‘’पहले नीतीश जी बोलें तभी स्वागत की बात होगी।
Hits: 2