धौलपुर में 18 नहीं 2 EVM खराब हुई- EC

Election Commision Of India
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राजस्थान के धौलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया और सभी आरोप खारिज किये हैं। चुनाव आयोग ने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि धौलपुर में केवल २ ईवीएममें तकनीकी दिक्कत आई जिनको बदला गया जबकि कुल २३१ ईवीएम वहां लगाई गई थी।
यह कुल ईवीएमका १ प्रतिशत भी नहीं है। चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज़ में लिखा कि मतदान के दौरान किसी भी वोटर/उम्मीदवार/पॉलिटिकल पार्टी ने मिसमैच यानी किसी को वोट डाला और किसी और को गया जैसी शिकायत नहीं की। चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग ग्रामीण या शहरी इलाकों में निगम/निकाय चुनाव नहीं करवाता।
चुनाव आयोग के स्पष्टीकरण पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘मशीन अगर हर बटन पर बीजेपी को वोट देती पकड़ी गई तो स्पष्टीकरण इस पर आना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है, और कौन करा रहा है, संख्या चाहे जो हो।
गौरतलब है कि धौलपुर में १८ ईवीएम खराब हुई और किसी भी पार्टी को वोट देने पर वोट किसी दूसरी पार्टी को जा रहा था। इसी आधार पर केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और बीजेपी को दुर्याेधन बताया था।
Hits: 3