दलित मुक्त भारत बना रही BJP

Sindhiya Joyti

भोपाल। लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरा होने पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में आजकल कोई असहिष्णुता पर चर्चा करता है तो उसे देशद्रोही कहा जाता है।

सिंधिया ने कहा कि देश में जब आतंकी वारदात या सीमा घटना होती है तो कहा जाता है कि मुंहतोड़ जवाब देंगे लेकिन होता कुछ नहीं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर दलित मुक्त भारत बनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और कश्मीर में अशांति पर भी मोदी सरकार की नाकामयाबी का जिक्र किया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान सबसे ज्यादा पीड़ा में हैं और जरूरी मुद्दों से ध्यान भ टकाकर भाजपा भावनात्मक मुद्दों को हवा दे रही है।

About The Author