दबंग भाई बहनों ने मां-बेटी को पीटा, की अश्लील हरकत

women sexual
फरीदाबाद। फरीदाबाद के एसजीएम नगर में रहने वाली एक महिला ने पड़ोसी युवक और उसके परिवारवालों के खिलाफ मारपीट, छेडख़ानी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया है। अदालत के आदेश पर दर्ज केस की जांच महिला थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला शाहरुख उसकी बेटी के साथ छेडख़ानी के जुर्म में जेल जा चुका है। ६ अप्रैल की शाम करीब साढ़े आठ बजे महिला  किसी काम से घर के बाहर निकली थी। इस दौरान शाहरुख की दो बहनों ने उसका रास्ता रोक लिया और कहने लगीं
कि अपनी बेटी शाहरुख को क्यों नहीं सौंप देतीं।
महिला ने विरोध किया तो दोनों लड़कियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और पीटा, आरोप है कि लड़कियों ने महिला के शरीर को दांत से काटा। मां को बचाने के लिए बेटी बाहर आई। आरोप है कि इस पर शाहरुख और उसका साथी बेटी को पकड़ कर गली में ले गए और वहां उसके साथ छेडख़ानी की।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसने इसकी शिकायत थाने से लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय तक में की लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसने न्यायालय का सहारा लिया।
जेएमआईसी राजीव की कोर्ट ने शिकायत सुनने के बाद पुलिस को पीड़िता का केस दर्ज करने के आदेश जारी किए। एसएचओ महिला थाना इंस्पेक्टर सुशील ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

About The Author