पीएम के जन्मदिन पर MP में चलेगा टीकाकरण का महाअभियान


भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। सीएम ने यह बात कोरोना नियंत्रण व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का आगामी 17 सितंबर को जन्मदिन है। सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन कार्य में लगातार गति बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा देश में 20 दिन का ‘सेवा और समर्पण अभियान’ चलाएगी। उत्तर प्रदेश में 71 स्थानों पर गंगा सफाई कार्यक्रम होंगे। जगह-जगह मुफ्त खाद्यान्न और गरीबों के लिए टीकाकरण के लिए धन्यवाद होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी गई है।

कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना के पॉजिटिव केस आए हैं। यह संकेत हैं कि हम सावधान हो जाएं। सीएम ने निर्देश दिए कि लोगों के बीच जन-जागरुकता की गतिविधियां चलाई जाएं और कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज समय पर लगाई जाएं। सागर और जबलपुर में कोरोना के नए केस सामने आए हैं। ऐसे में सीएम ने दोनों जिलों के कलेक्टरों को मॉनिटरिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने को कहा है।

बता दें कि एमपी में 72 फीसदी पात्र नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। गुजरात के बाद देश में सबसे तेजी से वैक्सीनेशन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश ही है। प्रदेश के धार, भिंड, सतना और श्योपुर जिलों में 50 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है। सीएम ने इन जिलों में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए हैं। इंदौर, भोपाल, आगर मालवा और सीहोर में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है।