हवा भरने के दौरान टायर फटा, हवा भर रहे युवक के सिरे के चिथड़े उठे
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में दर्दनाक घटना में शख्स की जान चली गई। शख्स ट्रक के टायर में हवा भर रहा था, लेकिन इसी दौरान टायर फटने से हवा भर रहे शख्स का सिर ही उड़ गया। घटना मुरैना जिले के जौरा की है।
जौरा टीआई योगेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक ‘एमएस रोड पर पंक्चर की दुकान में एक ट्रक पहुंचा जिसके टायर में हवा भरनी थी।ट्रक चालक ने ट्रक दुकान के सामने खड़ा कर दिया, फिर पंक्चर बनाने वाले अजय ने टायर में हवा भरनी शुरू कर दी।
इस दौरान अजय ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथ मौजूद शख्स को दूर खड़ा होने के लिए कह दिया। अजय ने कहा कि टायर पुराने हो चुके हैं,इसकारण फट सकते हैं, जिसके बाद ट्रक चालक और दूसरा शख्स थोड़ी दूर जाकर खड़े हो गए। इस दौरान एक जोर का धमाका हुआ और ट्रक के टायर में हवा भर रहा अजय काफी दूर जा गिरा।
आनन-फानन में लोग अजय के पास पहुंचे,तब देखा उसका सिर का एक हिस्सा ही उड़ गया और उसके टुकड़े सड़क पर बिखरे पड़े थे।लोगों ने अजय को उठाने की कोशिश लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मौत की प्राथमिक सूचना दायर कर जांच शुरू कर दी है।